Begin typing your search above and press return to search.
हार्वे विंस्टीन को फराह खान का ज्ञान
कोरियोग्राफर और फिल्मनिर्माता फराह खान ने कहा है कि उन्होंने हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन के साथ हिंदी फिल्मजगत की जानकारियां साझा की थी। हार्वे पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं

मुंबई। कोरियोग्राफर और फिल्मनिर्माता फराह खान ने कहा है कि उन्होंने हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन के साथ हिंदी फिल्मजगत की जानकारियां साझा की थी। हार्वे पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं।
फराह ने बुधवार को ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'मैं हूं ना' की शूट को लेकर विंस्टीन को कुछ बॉलीवुड ज्ञान दिया था। फिल्म की अधिकतर शूटिंग दार्जीलिंग में हुई थी।
Found this!! Throwback of all throwbacks! Me giving Bollywood gyaan to Harvey Weinstein!! #beforetheshithitthefan #mainhoonna shoot pic.twitter.com/LYH2sgjmaV
— Farah Khan (@TheFarahKhan) November 8, 2017
फराह ने तस्वीर का र्शीषक देते हुए लिखा, "यह देखिए, मैं हार्वे विंस्टीन को ज्ञान दे रही हूं"। दरअसल 2003 में कुछ खबरें आई थीं कि विंस्टीन भारत में गुप्त तरीके से आए थे।
Next Story


