एसएसपी दफ्तर पर परिजनों ने काटा हंगामा
सूरजपुर स्थित एसएसपी दफ्तर पर 3 नवम्बर को हुए हादसे के दौरान मारे गए युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित एसएसपी दफ्तर पर 3 नवम्बर को हुए हादसे के दौरान मारे गए युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने बादलपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना के एक महीने बीतने के बाद भी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को 24 घंटे के अंदर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। पुलिस दफ्तर पर साकीपुर गांव से सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने हंगामा किया। हंगामा करने वाले सभी लोग 3 नवम्बर की रात को कार हादसे में मारे गए सुखपाल के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
परिजनों ने बादलपुर कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया कि हादसा हुए एक महीने से ज्यादा बीत चुका है लेकिन पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि पुलिस को सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी दिए जिसमें संभल जिले का रहने वाला आरोपी कार चलाता हुआ दिख रहा। गौरतलब है कि सुखपाल 3 नवम्बर को गंगा स्नान करने के लिए गढ मुक्तेश्वर गए हुए थे और उसी रात को अपनी बाइक से जल लेकर वापस आ रहे थे। सुखपाल जब बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के धूमचौकी के पास पहुंचे तो सफेद रंग की सूमो कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
कार की बाइक से टक्कर लगने के कारण सुखपाल कार के नीचे आ गया और कार में ही फंस गया। सुखपाल कार के नीचे फंसने के कारण कार चालक कई किलोमीटर तक घसीटता ले गया। कार चालक ने सिकंदराबाद से पहले लुहारली के पास स्थित टोल प्लाजा से टोल कटवाया। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कार के नीचे सुखपाल को फंसे हुए देखा गया। पुलिस ने बताया कि बाइक हादसे के कारण सड़क पर लावारिस हालत में पड़ी मिली थी। परिजनों ने पुलिस की सहायता से सुखपाल का शव सिकंदराबाद के सरकारी अस्पताल में रखा मिला था।
क्षेत्राधिकारी प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि हंगामा करने वाले परिजनों की बात सुनी और उनको आरोपी कार चालक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। जल्द ही आरोपी को पुलिस पकड़ लेगी।


