परिवार के प्रति जिम्मेदार बनाते हैं फैमिली फन कार रैली जैसे कार्यक्रम: गहलोत
'सोशल मीडिया, फोन जहां परिवारों के बिखराव के कारण बन रहे हैं वहीं कार रैली से परिवार को जोड़ने व समूचे परिवार के साथ मस्ती का यह प्रयास एक जिम्मेदार ड्राइवर बनाने की दिशा में भी अच्छी पहल है

नई दिल्ली। 'सोशल मीडिया, फोन जहां परिवारों के बिखराव के कारण बन रहे हैं वहीं कार रैली से परिवार को जोड़ने व समूचे परिवार के साथ मस्ती का यह प्रयास एक जिम्मेदार ड्राइवर बनाने की दिशा में भी अच्छी पहल है। इससे न सिर्फ मस्ती होगी भविष्य में जिम्मेदार ड्राइविंग कर दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा।’
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने फैमिली फन कार रैली को झंड़ी दिखाते हुए यह विचार व्यक्त किए। कार रैली वसंतकुंज से शुरू होकर यहीं समाप्त हुई।
रैली में 100 से अधिक उत्साही परिवारों ने सबसे ज्यादा बिकने वाले कारों के साथ रैली में हिस्सा लिया और ऊर्जा की थीम पर मिलते-जुलते परिधानों में आए इन परिवारों में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
प्रत्येक कार में सवार परिवार को 10 से अधिक क्लू अर्थात सुराग और 10 कार्य सौंपे गए, तथा उन्हें हल करने पर उनके लिए एक निश्चित स्कोर निर्धारित किया गया और 70 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह रैली राजधानी के लगभग सभी महत्वपूर्ण स्मारकों और विरासतों के पास से गुजरी। देर शाम संपन्न होने पर रैली के विजेताओं को अप एन अप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव जैन, एसके जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व समाज सेवी, डिजाइनर, गायक मौजूद थे।


