बीजेपी का भ्रष्टाचार दूर करने का नारा झूठा: अन्ना हजारे
मनमोहन सरकार को हिलाने के बाद अब अन्ना हजारे के निशाने पर मोदी सरकार आ गई है। अन्ना हजारे किसानों और लोकपाल के मुद्दे पर बीजेपी को घेरे हुए हैं।

नई दिल्ली। मनमोहन सरकार को हिलाने के बाद अब अन्ना हजारे के निशाने पर मोदी सरकार आ गई है। अन्ना हजारे किसानों और लोकपाल के मुद्दे पर बीजेपी को घेरे हुए हैं। आज भी उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला अन्ना ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार खत्म करने का नारा देती है लेकिन पांच साल में BJP की तिजोरी में 80,000 करोड़ आए हैं इससे बीजेपी का भ्रष्टाचार का नारा झूठा दिखाई देता है।
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि पिछले तीन साल में भारत एशिया में सबसे ज्यादा भ्रष्ट देशों में शीर्ष स्थान पर आ गया है।
बीजेपी नारा देती है भ्रष्टाचार मिटाएंगे लेकिन उसी के राज में भ्रष्टाचार बढ़ाता जा रहा है अन्ना हजारे ने बीजेपी के फंड पर भी सवाल उठाए।
अन्ना ने दावा करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में दान के रूप में भारतीय जनता पार्टी की तिजोरी में 80 हजार करोड़ रुपये की रकम आई है। अब ये भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है, अन्ना हजारे ने कहा कि आम जनता आज भी सामान्य समस्याओं से जूझ रही है।
बैंक की ओर से किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है उन पर मनमाना ब्याज वसूला जा रहा है, लेकिन बीजेपी वाले अपनी ही तिजोरी भरने में लगे हैं।
किसानों की समस्या देखने के लिए बीजेपी का कोई नेता खड़ा नहीं होता इसीलिए देश के हित के लिए हमे ही आगे आना होगा अन्ना हजारे ने कहा कि अगले साल 23 मार्च से मजबूत जन लोकपाल और किसानों के लिए दूसरा आंदोलन शुरू करने जा रहा हूं जबतक मैं आवाज नहीं उठाउंगा ये सरकार नींद से नहीं जागेगी।


