बंगाल में कोरोना को लेकर झूठी खबरें : ब्रायन
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कोरोना महामारी के दौर में सत्तारूढ़ दलों से राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए कहा है कि बंगाल में कोरोना को लेकर झूठी और गलत खबरें फैलाई जा रही हैं।

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कोरोना महामारी के दौर में सत्तारूढ़ दलों से राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए कहा है कि बंगाल में कोरोना को लेकर झूठी और गलत खबरें फैलाई जा रही हैं।
राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ब्लॉग में सत्तारूढ़ दलों को आड़े हाथ लेते हुए यह बात कही है। उन्होंने लिखा है कि बंगाल के बारे में मीडिया में यह झूठी खबरें फैलाई जा रही है कि उसने इस महामारी से लड़ने के लिए तैयारी नहीं की बल्कि लापरवाही दिखाई है। उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 6 मॉर्च को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस रोग के बारे में आगाह किया था जबकि उस समय तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित भी नही किया था। तृणमूल नेता ने कहा कि बंगाल के बारे में लगातार फेक न्यूज फैलाई जा रहा क्योंकि इसके पीछे दिल्ली के नेताओं का हाथ है जबकि सच्चाई यह है कि बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या अन्य राज्यों से कम है ।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने 6 मॉर्च को ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बन्द करने की बात कही थी। उन्होंने तभी टास्क फोर्स गठित कर लिया था और सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना लिए थे। श्री ब्रायन ने कहा कि वह संसद में भी लगातार इस सवाल तो उठाते रहे लेकिन उनकी बातों पर ध्यान नही दिया गया बल्कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश में राज्य सरकार गिराने में लगी रही।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने 68000 लोगों को कवारन्टीन किया लेकिन केंद्र द्वारा उसे 31 मॉर्च तक केवल 40 टेस्टिंग किट मिल पाए। दरअसल केंद्र सरकार ने शुरू में कोई तैयारी नहीं की थी जिसके कारण राज्य सरकार टेस्टिंग नही करा सके और उल्टे बंगाल पर आरोप लगाए गए कि उसने टेस्ट नही किये।
उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार पर यह झूठा आरोप लगाया गया कि वह मरने वालों के आंकड़े छिपा रही है जबकि कोई व्यक्ति अस्पताल में मरा तो क्या वह वाकई कोरोना से मरा ,इस बात की जांच तो डॉक्टर और विशेषज्ञों की टीम करेगी और उसके बाद ही आंकड़े दिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे समय मे राजनीति नही करनी चाहिए और यह राजनीति करने का समय नही है।


