ओसिस बिल्डर के सेल्स मैनेजर पर बदमाशों ने की गोलीबारी, हालत नाजुक
सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड के पास निर्माणाधीन साइट पर एक बिल्डर कंपनी के सेल्स मैनेजर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने तबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए

ग्रेटर नोएडा । सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड के पास निर्माणाधीन साइट पर एक बिल्डर कंपनी के सेल्स मैनेजर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने तबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग के दौरान सेल्स मैनेजर को चार गोलियां लगी। मौके पर मौजूद दो लोगों ने सेल्स मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गोली मारने के कारणों की जांच कर रही है। घटना के बाद एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच किया।
मूलरूप से दिल्ली के बुराड़ी स्थित संतनगर के रहने वाले 40 साल के राजीव वर्मा बीते आठ साल से ओसिस वेनेटिया हाइट्स कंपनी के सेल्स मैनेजर पद पर कार्य कर रहे थे। मंगलवार दोपहर वह सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड स्थित ओसिस की निर्माणाधीन साइट पर आए हुए थे। जैसे वह अपनी कार क्रेटा से बाहर निकले की दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दिया। फायरिंग में राजीव को चार गोलियांलगी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद दो लोगों शुभम व योगपाल ने राजीव को नॉलेज पार्क स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों की पहचान नहीं की सकी है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है।
बदमाशों को किसी ने बताई लोकेशन
राजीव वर्मा कंपनी में बीते आठ साल से काम कर रहे थे। वह कंपनी के नोएडा सेक्टर-दो स्थित कार्यालय में ही काम करते थे। कंपनी के निर्माणाधीन साइट पर राजीव कम ही आते थे। मंगलवार को राजीव निर्माणाधीन साइट पर आए हुए थे। पुलिस को शक है कि किसी ने राजीव की लोकेशन बदमाशों को बताई है। वही सूत्रो के अनुसार बदमाश राजीव का नोएडा से ही पीछा कर रहे थे।
राजीव के परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बदमाश राजीव को गोली मारने जा रहे थे तो उन्होंने बदमाशों को कहा था कि कोई गलतफहमी हुई है।
मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने बदमाशों से पूछा था की गोली क्यों मार रहे हो पहले बात कर लो। इसके बाद बदमाशों ने राजीव पर फायरिंग कर दिया।
-मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलॉफ मामला दर्ज कर तीन टीमों को जांच के लिए लगाया गया है। जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।


