Top
Begin typing your search above and press return to search.

जैन के खिलाफ के आरोप काल्पनिक, तथ्यों से उनका कोई लेना-देना नहीं: आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने सत्येन्द्र जैन के यहां सीबीआई पूछताछ पर कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार की सीबीआई ने झूठे और तथ्यहीन आरोपों के आधार पर मुकदमे बनाए हैं

जैन के खिलाफ के आरोप काल्पनिक, तथ्यों से उनका कोई लेना-देना नहीं: आम आदमी पार्टी
X

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने सत्येन्द्र जैन के यहां सीबीआई पूछताछ पर कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार की सीबीआई ने झूठे और तथ्यहीन आरोपों के आधार पर मुकदमे बनाए हैं और इन्हीं झूठे मुकदमों के आधार पर सत्येंद्र जैन पर छापा मारा है।

सीबीआई के आरोपों को काल्पनिक, वास्तविकता और तथ्यों से परे बताते हुए आप नेताओं ने कहा कि सीबीआई के आरोपों में झूठे और ऐसे व्यक्तियों का ज़िक्र किया गया है कि जिनका इस दुनिया में कोई अस्तित्व ही नहीं है, झूठे गवाहों के आधार पर सीबीआई भाजपा के तोते के रुप में आम आदमी पार्टी के नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के पीछे पड़ी है।

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई ने 2015 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर छापा मारा था जिसके बाद में कोर्ट ने सीबीआई को बुरी तरह से तलाड़ा था। पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर पहुंच गई जिससे साफ है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ भाजपा सीबीआई का दुरुपयोग अपनी राजनीतिक दुर्भावना के तहत कर रही है।

सत्येन्द्र जैन पर हवाला के जरिये पैसों के लेन देन के आरोप में कहा है कि सत्येन्द्र जैन के यहां संजय और सुरेश नाम के दोनों शख्स काम करते थे। वर्ष 2010 से अभी तक काम कर रहे ये दोनों शख्स कलकत्ता के हवाला व्यापारियों से फोन पर बात करके हवाला के ज़रिए पैसे भेजते थे। जबकि सच ये है कि ऐसे दो शख्स इस दुनिया में हैं ही नहीं।

भाजपा ने दो मनगढ़ंत और काल्पनिक नाम प्रस्तुत किये हैं जबकि ऐसे किसी शख्स ने सत्येन्द्र जैन के यहां कभी काम किया ही नहीं है। आरोप है कि ये दोनों शख्स दिल्ली के 01127314231 नम्बर से कलकत्ता के हवाला व्यापारियों को फोन करते थे।

भाजपा का आरोप है कि 2010 से2016 तक इस फोन से कलकत्ता के हवाला व्यापारियों को कई बार फोन किये गए। जबकि इस फोन पर कभी एसटीडी की सुविधा ही नहीं थी और साल 2014 से ये फोन बंद पड़ा है। वर्ष 2010 से 2014 के कॉल रिकार्ड निकलवाए हैं जिसमें यह स्पष्टï हो चुका है। भाजपा सरकार के आयकर विभाग का आरोप है कि चार लोगों ने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ गवाही दी है जबकि ये दबाव डालकर झूठी गवाही ली हैं।

इस मामले में मनीष सिसोदिया व संजय सिंह ने भी हमला बोलते हुए कहा कि माल्या, पनामा, व्यापम, डीडीसीए, आईपीएल अरबों के इन घोटालों से देश का ध्यान हटाने का एक ही यंत्र है, रोजाना एक आप नेता के यहां सीबीआई भेज दो।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it