फर्जी वेबसाइट बना घरेलू सामान शिफ्ट के नाम पर ठगी
गाजियाबाद में पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर घरेलू सामान को शिफ्ट करने वाले गिरोह का रविवार को पर्दाफाश किया है

गाजियाबाद। गाजियाबाद में पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर घरेलू सामान को शिफ्ट करने वाले गिरोह का रविवार को पर्दाफाश किया है। जिसमें यह गिरोह घरेलू सामान शिफ्ट करने के बहाने समान को चोरी कर उसको बेच देते थे।
जैसा कि एसएसपी गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व नगर क्षेत्राधिकारी तृतीय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना इंदिरापुरम पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पाण्डेय रोड कैरियर से 5 हरौला से दो शातिर अभियुक्तों को मय सामान गिरफ्तार कर लिया गया।
शिप्रा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ क्षेत्र में धोखाधड़ी करके उनके सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं। जिसके बाद सामान को पैक करके अन्य स्थान पर छुपा देते हैं। और जिस व्यक्ति का सामान होता है उसे फोन कर अपने खाते में पैसा जमा करने के लिए दबाब बनाकर व धमकी देकर धोखाधड़ी व छल से उनके रुपए लेकर सामान भी वापस नहीं करते थे।
पुलिस के अनुसार उक्त गैंग काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में लोगो को घरेलू सामान को शिफ्ट करने के बहाने उनके समान को चलते फिरते लोगो को बेच देते थे। पुलिस इनके द्वारा अन्य घटनाओं की भी जांच कर रही है।


