फर्जी ट्रेड मार्का लगा एलसीडी बेचने पर मामला दर्ज
जींद शहर थाना पुलिस ने कंपनी का फर्जी ट्रेड मार्का बना एलसीडी बेचने पर कंपनी के फील्ड आफिसर की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जींद। जींद शहर थाना पुलिस ने कंपनी का फर्जी ट्रेड मार्का बना एलसीडी बेचने पर कंपनी के फील्ड आफिसर की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा निवासी सुरेंद्र कुमार ने आज यहां बताया कि वह सैमसंग कंपनी में फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत है। उन्हें शिकायत मिली थी कि रानी तालाब स्थित एक शोरूम में उनकी कंपनी का फर्जी मार्का लगाकर एलसीडी बेची जा रही है। शिकायत के आधार पर जब उन्होंने शोरूम पर छापेमारी की तो वहां से बड़ी संख्या में उनकी कंपनी के फर्जी मॉर्का लगी हुई एलसीडी बरामद हुई। पुलिस जांच में शोरूम संचालक की पहचान विवेकानंद नगर निवासी मनोज के रूप में हुई।
शहर थाना पुलिस ने सैमसंग कंपनी के फील्ड आफिसर सुरेंद्र की शिकायत पर मनोज के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।


