राजधानी मे नकली साधुओं ने महिला से दिन दहाडे ठग लिए तीन लाख के जेवरात
राजधानी में दिनदहाड़े महिला के साथ लाखों की ठगी हुई है। शातिर ठगों ने खुद को हरिद्वार का सिद्ध साधू होना बताकर महिला को अपने झांसे में ले लिया

रायपुर। राजधानी में दिनदहाड़े महिला के साथ लाखों की ठगी हुई है। शातिर ठगों ने खुद को हरिद्वार का सिद्ध साधू होना बताकर महिला को अपने झांसे में ले लिया।
फिर नकली साधुओं ने करीब 3 लाख रुपए कीमती जेवरात उतरवा लिया और फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र का है।
डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि पीडि़त महिला सरस्वती सोनकर रविवार को अपनी देवर की बेटी फालगुनी सोनकर के साथ दोपहर करीब 3 बजे मेडिकल से दवाई लेकर वापस घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में 2 अज्ञात युवक मिले, जो महिला को बोलने लगे कि हम लोग हरिद्धार से आए है।
तुम्हारे 2 बच्चे है, तुम अपने जीवन में कुछ पाप की हो. जिससे भगवान नाराज है। तुम्हारे दोनों बच्चे कुछ दिन बाद खत्म हो जाएंगे. इतना सुनते ही महिला डर गई।
जिसके बाद नकली साधुओं के कहने लगे हम पूजा पाठ कर देते है। अपने बच्चों को जीवित देखना चाहती हो, तो अपने पहने हुए मंगलसूत्र और कान का झूमका निकाल कर दो। हम मंत्रोच्चारण कर रहे हैं। तुम कुछ दूर बिना पीछे देखे 51 कदम चलो, फिर वापस आकर अपना गहना ले जाना। इतना कहकर जब महिला 51 कदम बिना पीछे मुडे चली और वापस आकर देखी तो दोनों अज्ञात युवक वहां पर नहीं थे।
महिला के आगे जाते ही जेवरात लेकर शातिर ठग फरार हो गए थे।महिला की शिकायत पर थाना डीडी नगर में धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आस-पास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अलग-अलग जगह पर पुलिस के तंत्र तैनात किए गए है। नकली साधुओं की तलाश की जा रही है।


