Top
Begin typing your search above and press return to search.

नकली बिजलीकर्मी को पहचान जाएगा फोन

बिजली कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले अब धरे जाएंगे क्योंकि अब दिल्लीवाले सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करें और जैसे ही कोई बिजलीकर्मी आए तो उसकी जांच कर सकेंगे

नकली बिजलीकर्मी को पहचान जाएगा फोन
X

नई दिल्ली। बिजली कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले अब धरे जाएंगे क्योंकि अब दिल्लीवाले सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करें और जैसे ही कोई बिजलीकर्मी आए तो उसकी जांच कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है और यह ऐप तुरंत बता देगा कि सामने खड़ा व्यक्ति बिजली कंपनी का प्रतिनिधि है या नहीं।

दरअसल, नकली बिजलीकर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ ठगी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ये बिजलीकर्मी मीटर रीडिंग, बिल वितरण के नाम पर घर में घुसकर लूटपाट जैसी घटनाएं भी करने के मामलों में सामने आए हैं।

कई मामलों में ठगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद भोले-भाले उपभोक्ता उनके झांसे में आ जाते हैं, क्योंकि बिजलीकर्मियों की पहचान सुनिश्चित करने का कोई कारगर उपाय उनके पास नहीं था। ऐसे मामलों को ध्यान में रखकर ही बीएसईएस ने यह सॉफ्टवेयर तैयार किया है। बीवाईपीएल रेप्रजेंटेटिव चेक नामक इस सॉफ्टवेयर को बीएसईएस के मोबाइल ऐप में फिट किया गया है, जब कोई व्यक्ति खुद को बिजलीकर्मी बताते हुए बिजली उपभोक्ता के घर आता है, तो आप सबसे पहले उसका एंप्लॉई आईडी पूछकर उसे बीएसईएस मोबाइल ऐप में डालें।

अगर वह असली बिजलीकर्मी है, तो एंप्लॉई आईडी डालते ही उस कर्मचारी की फोटो सहित उससे जुड़ी सारी जानकारियां आपके फोन पर आ जाएंगी। बीएसईएस प्रवक्ता ने बताया कि यदि कंपनी से जुड़ा व्यक्ति नहीं है, तो फोन के स्क्रीन पर उस व्यक्ति से जुड़ा कोई विवरण नहीं आएगा। इस तरह, साफ हो जाएगा कि आपके घर आया बिजलकर्मी कोई ठग है।

फिलहाल यह सेवा, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बीएसईएस के पूर्वी और मध्य दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है। जल्द ही सेवा बीएसईएस के दक्षिण और पश्चिम दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगी। इसमें बीएसईएस ने ठेकेदारी पर काम कर रहे कर्मियों को भी शामिल किया है और अधिकारियों की माने तो लगभग 20 हजार कर्मी सीधे जनता से संपर्क में रहते हैं।

ऐप कुछ ऐसे करेगा काम
बीएसईएस का मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
बीवाईपीएल रेप्रजेंटेटिव चेक के ऑप्शन पर क्लिक करें
घर आए बिजलीकर्मी का एंप्लॉई आईडी पूछें और फोन के स्क्रीन पर एंटर करें
बिजली कर्मी का नाम, फोटो, एंप्लाई आईडी संख्या, पद, ऑफिस का पता, विभाग, आईडी कार्ड की वैधता की जानकारी मिल जाएगी।
यह ऐप आईफोन और एंड्रॉयड, दोनों प्लेटफॉर्मों पर काम करता है


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it