ग्यारहमील पुलिस चौकी के पास यूरिया खाद से लोड एक ट्रक को फ़र्ज़ी अधिकारी ने रोका, कर रहा था वसूली
फ़र्ज़ी जीएसटी अधिकारी बनकर घूम रहे दो नटवरलालों के मंसूबों पर फिरा पानी

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्यारहमील पुलिस चौकी के निकट अवैध वसूली कर रहे एक फ़र्ज़ी GST अधिकारी एवं उसके चालक को स्थानीय पुलिस ने पीड़ित ट्रक मालिक की मदद से गिरफ्तार किया हैं।
बताया गया हैं कि यह फ़र्ज़ी जीएसटी अधिकारी बेवजह आने जाने वाले स्टॉक लोड वाहनों से अवैध वसूली की फिराक में लगे हुए थे। बुलन्दशहर निवासी पीड़ित ट्रक मालिक कृष्ण गोपाल ने बताया कि उनका ड्राइवर यूरिया खाद के कट्टो से ट्रक लोड कर गन्तव्य तक जा रहा था। तभी रास्ते में ग्यारहमील पुलिस चौकी के पास अर्टिगा कार में सवार एक व्यक्ति व उसके चालक ने जीएसटी विभाग से बताते हुए माल का बिल मांगा।
बिल देखकर दोनो नटवरलाल बिल को फ़र्ज़ी करार देते हुए 10 हजार रुपये की अवैध मांग करने लगे। जिसके बाद शक होने पर ट्रक चालक ने मामले की जानकारी अपने मालिक व स्थानीय ग्यारहमील पुलिस को दी। अपने आप को फंसता हुआ देख नटवरलाल गाड़ी लेकर भागने लगे। जिसके बाद भागदौड़ व मशक्कत के बाद दोनो फ़र्ज़ी व्यक्तियो को पकड़ने में सफलता दिखाई।
प्रार्थी ट्रक मालिक ने दोनों नटवरलालों को जहांगीराबाद पुलिस की गिरफ्त में सौंप तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि जीएसटी विभाग से बताकर दो व्यक्ति जिनमें एक चालक हैं। अवैध वसूली कर रहे थे। नटवरलाल ने अपना नाम मुनेंद्र कुमार बताया हैं। जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं। उधर, मामले की सूचना पाकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए।


