बिहार में 20 हजार रूपये का जाली नोट बरामद , चार गिरफ्तार
पुलिस ने 20 हजार रूपये के जाली नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बेतिया । बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तुमकड़िया गांव से पुलिस ने 20 हजार रूपये के जाली नोट के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तुमकड़िया गांव निवासी दीनानाथ चौधरी अपने घर पर कुछ साथियों के साथ जाली नोट का कारोबार कर रहा है। इसी आधार पर एक विशेष दल का गठन कर दीनानाथ के घर छापेमारी की गयी। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोगों ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर संजय राय, विनोद कुमार, भुनेश्वर राम और मनीष कुमार को धर दबोचा। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही दीनानाथ फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संजय राय के पास से 20 हजार रूपये का जाली नोट बरामद किया गया है। बरामद सभी नोट 500 रूपये के थे। मौके से पांच मोबाइल फोन ,जाली नोट बनाने का उपकरण और चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।


