वडोदरा में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़,दो गिरफ्तार
गुजरात में वडोदरा शहर के पाणीगेट क्षेत्र में अवैध रूप से नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के पाणीगेट क्षेत्र में अवैध रूप से नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डभोई रोड पर ‘तीर्थ सोसाइटी’ के एक मकान पर सोमवार की रात छापा मारा गया। इसी दौरान वहां पर अलग-अलग ब्रांड की नकली अवैध शराब की बोतलें तथा नकली शराब बनाने का सामान जब्त कर लिया गया। इस सिलसिले में वडोदरा निवासी भरत माछी (24) और मुकेश परमार (22) को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
वडोदरा तालुका क्षेत्र में खुफिया सूचना के आधार पर मिरसापुर गांव के निकट एक ट्रक की तलाशी के दौरान सोमवार को एक ट्रक से अवैध शराब की पांच हजार 160 बोतलें बरामद कर ली गयीं। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी आलम शेर उर्फ मोबीन (45) और वडोदरा निवासी भूपेन्द्र परमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद की गयी शराब की कीमत 25 लाख 80 हजार रुपये आंकी जा रही है।


