Begin typing your search above and press return to search.
देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश,1.26 करोड़ का कैश बरामद
त्तराखंड एसटीएफ ने बुधवार देर रात देहरादून से एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने कॉल सेंटर से 14 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने बुधवार देर रात देहरादून से एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने कॉल सेंटर से 14 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। एसटीएफ ने मौके से 1.26 करोड़ का कैश भी बरामद किया। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की आड़ में देश में बैठकर विदेशों के लोगों से साइबर ठगी करने वाला यह गैंग है।
यह गिरोह विदेशी लोगों को जाल में फंसा कर करोड़ों का चूना लगा रहा था। फिलहाल जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई जारी है।
Next Story


