Top
Begin typing your search above and press return to search.

फर्जी दस्तावेजों से लाखों की ठगी,2 पकड़ाए

लोगों को झांसे में लेकर फर्जी दस्तावेजों से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

फर्जी दस्तावेजों से लाखों की ठगी,2 पकड़ाए
X

कोरबा-हरदीबाजार। लोगों को झांसे में लेकर फर्जी दस्तावेजों से लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लक्ष्मण साहू निवासी कोरबी द्वारा पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटर के लिये ऑनलाइन फॉर्म भरा गया था। कुछ दिनों पश्चात अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया कि आपका डिस्ट्रीब्यूटर फार्म प्राप्त हो गया है, सेक्युरिटी मनी के रूप में इक्कीस हजार रुपये जमा कराना पड़ेगा। झांसे में आकर लक्ष्मण ने अकाउंट के माध्यम से इक्कीस हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद उसे ठगी किये जाने की आशंका हुई।

इसकी शिकायत पर धारा 420 भादवि कायम कर साइबर सेल द्वारा मोबाईल नंबर ट्रेस किया गया जिसका लोकेशन नालन्दा बिहार आया। पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर विवेचना हेतु रवाना किया गया। अज्ञात आरोपियों द्वारा लगातार लोकेशन बदला जा रहा था।

साईबर सेल की मदद से करेंट लोकेशन शेखपुरा मिलने पर टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने अपना नाम सन्नी कुमार सिंह पिता जनार्दन सिह 25 वर्ष निवासी सिरसी थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार, सिंटू कुमार कुशवाहा पिता गांधी प्रसाद 21 वर्ष निवासी डोभाडीह थाना शेखोपुर सराय, जिला शेखपुरा बिहार ने बताया कि पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटरों का गूगल में सर्चकर ऑनलाइन लिस्ट निकाल फर्जी तरीके से उनसे मोबाईल में संपर्क कर उनसे अकाउंट के माध्यम से पैसे का ठगी करना स्वीकार किये तथा ये लोग पतंजलि के लेटरपेड पर फर्जी सील, मोहर लगाकर व फर्जी स्टॉम्प पेपर पर नोटरी करा कर दस्तावेज तैयार कर लोगों को विश्वास दिलाकर झांसा देकर लोगों को ठगना स्वीकार किये।

पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 नग रबड़ सील फर्जी, 6 विभिन्न कंपनी का मोबाइल, 10 नग विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 2 पास बुक, पेन ड्राइव, पेनकार्ड, फर्जी स्टॉम्प पेपर, पतंजलि का डिस्ट्रीब्यूटर फर्जी प्रमाण पत्र, लेखा-जोखा संबधित 6 नग डायरी, फर्जी परिचय पत्र, स्कूली प्रमाण पत्र और आदि अन्य दस्तावेज जब्त किया गया है।

इन ठगों द्वारा कई लोगो से लाखों रुपए मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर ठगना स्वीकार किये हैं। उक्त आरोपियों से पूछताछ जारी है। इन आरोपियों की धरपकड़ पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के सतत निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व सीएसपी दर्री पुष्पेंद्र बघेल के मार्गदर्शन में किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक आजुराम, विनोद खाण्डेय, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर दुबे, आरक्षक अशोक चौहान, साईबर सेल से प्रधान आरक्षक दुर्गेश राठौर, डेमन ओगरे एवं शेखुपुर सराय पुलिस थाना स्टाप जिला शेखपुरा बिहार की अहम भूमिका रही।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it