बीएन गोल्ड का फरार डायरेक्टर पकड़ाया
आम जनता का करोड़ों रूपए डकारने वाले बीएन गोल्ड कंपनी के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ....

बिलासपुर। आम जनता का करोड़ों रूपए डकारने वाले बीएन गोल्ड कंपनी के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि तारबाहर पुलिस ने आरोपी को अकलतरा से गिरफ्तार किया है आरोपी अपने भाई के मृत्यु कार्यक्रम में शामिल होने आया था। पुलिस आगे की पूछताछ में लगी हुई है।
तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाला युवक व्यास कुमार यादव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि राजीव प्लाजा में स्थित बीएन गोल्ड कंपनी में उसने पैसा जमा किया था उसके अलावा दर्जनों लोग कंपनी में पैसा जमा किये थे। जिनका पैसा वापस नहीं दिया जा रहा है।
कंपनी का डायरेक्टर फरार हो गया है। तारबाहर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बीएन गोल्ड के डायेरक्टर आनंद निर्मलकर का पता लगाने में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी आनंद अपने घर अकलतरा आया हुआ है। पुलिस की टीम देर रात वहां पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। तारबाहर पुलिस आगे की पूछताछ करने में लगी हुई है।


