बिहार में जालीनोट के कारोबारी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा कल रात से अबतक की गयी छापेमारी में जालीनोट के कारोबार में शामिल चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर दो लाख 55 हजार रुपये के जालीनोट बरामद किया गया है

सीवान। बिहार में सीवान जिले के बसंतपुर थाने की पुलिस ने दो लाख 55 हजार रुपये के जालीनोट बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पुलिस द्वारा कल रात से अबतक की गयी छापेमारी में जालीनोट के कारोबार में शामिल चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इनमें से तीन लोगों को बसंतपुर थाना क्षेत्र से जबकि एक को सारण जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन धंधेबाजों के पास से दो लाख 55 हजार रुपये के जाली नोट और नोट छापने की एक मशीन तथा कुछ कागज बरामद किये हैं।
झा ने बताया कि बरामद जाली नोटों में दो-दो हजार, पांच-पांच सौ और एक-एक सौ के नोट शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में चोरमा गांव के अंशु कुमार और दिनेश कुमार , बलेसरा गांव के पंकज कुमार और सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र का राजेश शामिल है। पूछताछ में धंधेबाजों ने बताया कि उन लोगों ने कुछ जाली नोट को बाजार में चला दिया है।


