फर्जी एआरटीओ गिरफ्तार नकदी व सामान बरामद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला की इंदिरापुरम पुलिस ने दोपहर एक फर्जी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) को गिरफ्तार किया है

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला की इंदिरापुरम पुलिस ने दोपहर एक फर्जी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मनोज कुमार बताया है। फर्जी एआरटीओ उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले वाहनों से परिवहन कर फर्जी तरीके से वसूल करने और रसीद जारी करने का काम कर रहा था।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि दोपहर एक व्यक्ति ने थाना इंदिरापुरम में आकर सूचना दी कि कुछ लोग राष्टï्रीय राजमार्ग संख्या 24 (एनएच-24) पर दिल्ली सीमा के नजदीक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के नाम से टैक्स जमा करने और फर्जी तरीके से रसीदें जारी करने का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच-24 पर साईं मंदिर के नजदीक वाहनों से वसूली कर रहे मनोज कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, सरकारी मुहर, परिवहन विभाग की फर्जी रसीद और करीब 16 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन विभाग की एक फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करते हुए प्रदेश की सीमा में आने वाले व्यावसायिक वाहनों से ऑनलाइन टैक्स जमा कराने का काम कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मनोज प्रतिदिन करीब 30 से 40 हजार रुपए प्रतिदिन के ऑनलाइन टैक्स का नुकसान पहुंचा रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से प्रिन्टर, लैपटॉप, दो मोबाइल, यूपी टैक्स वाली कॉपी, 16 हजार रुपए नकदी के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की एआरटीओ की मोहरे भी मिली है। उन्होंने बताया आरोपी वाहनों को रोककर अपने आप को एआरटीओ बताकर उनसे पैसे वसूलता था था और इसके एवज में उन्हें फर्जी कागजात सौंप देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


