फर्जी एसीबी अधिकारी गिरफ्तार
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने आज फर्जी अधिकारी बनकर अधिकारियों से चौथ वसूली करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है
जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने आज फर्जी अधिकारी बनकर अधिकारियों से चौथ वसूली करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
ब्यूरों के पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बताया कि साहिल राजपाल नामक इस युवक को राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक अभियंता से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों का अधिकारी बनकर दस लाख रूपये की चौथ वसूली की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि अभियंता की शिकायत पर ब्यूरों की टीम ने आरोपी पर निगरानी रखनी शुरू की थी और उसे मानसरोवर अग्रवाल फार्म से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि प्रांरभिक जांच में यह पता लगा कि आरोपी ने कई बड़े-बड़े अधिकारियों से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों का अधिकारी बनकर चौथ वसूली की है।
आरोपी ने भी ऐसे प्रकरणों में लिप्त होने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि ब्यूरों ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


