भारत के अलावा 5 देशों में लगेंगे फेयर: गंगवार
उत्तर प्रदेश के बरेली में अपना अस्तित्व खोती जा जरी-जरदोजी कारीगरी को एक बार फिर बुलंदियों पर लाने के लिए जरी उत्पादों का देश के पांच बड़े शहरों के अलावा दुबई समेत पांच देशों में फेयर लगेंगे।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में अपना अस्तित्व खोती जा जरी-जरदोजी कारीगरी को एक बार फिर बुलंदियों पर लाने के लिए जरी उत्पादों का देश के पांच बड़े शहरों के अलावा दुबई समेत पांच देशों में फेयर लगेंगे।
बरेली के सांसद एवं श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने आज यहां बताया कि मरिया डे ग्रुप की बेहतर पहल से देश विदेश में जरी उत्पादों के इस फेयर में जरी कारीगर खुद भाग लेंगे। इस फेयर के आयोजन युवकों को रोजगार मिलेगा। जरी कारीगर खुशहाल होंगे और कारोबार से होने वाली आमदनी का पूरा मुनाफा केवल कारीगरों को ही मिलेगा।
गंगवार ने कहा कि कुछ साल पहले तक विदेशों में भी बरेली को जरी जरदोजी के कारण जाना जाता था। आज यह हुनर अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। हजारों जरी कारीगर आज भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। हजारों कारीगर शहर से पलायन कर गये है और अभी भी पलायन जारी है।
उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाना केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का संकल्प है और के तहत जरी नगरी के नाम से मशहूर बरेली में जरी जरदोजी के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ठोस पहल हो रही है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट को बल देगी।


