रेडी टू ईट फूड में फिर गड़बड़ी,26 समूहों का सैंपल जांच में फेल
आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई किए जाने वाले जिस रेडी टू ईट के सहारे नौनीहाल व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने का दम भरा जाता

प्रोटीन की मात्रा कम संचालकों को भेजा नोटिस
रायगढ़ । आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई किए जाने वाले जिस रेडी टू ईट के सहारे नौनीहाल व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने का दम भरा जाता है। उसी के सैंपल रायपुर की लैब ने फेल हो गए हैं। महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के 101 समूह संचालकों में 26 के सैंपल को फेल होने की पुष्टि की है। जिसकेमानक के अनुरुप तय मात्रा में प्रोटीन नहीं पाए जाने पर मुहर लगाई गई है। जिसे सुन कर विभाग की परेशानियां बढ़ गई। जिसके बाद संबंधित समूह संचालकों को नोटिस देकर 10 सितंबर तक लिखित में जवाब मांगा गया है। उसके बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
जिले के आंगनबाड़ी केंद्र का सफल संचालन, महिला बाल विकास विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कभी समय से केंद्र नहीं खुल रहे है तो कभी मेन्यू के हिसाब से बच्चों को भोजन नहीं परोसा जा रहा है। अभी यह शिकायतें सामने आई हीं थी कि रायपुर लैब की एक रिपोर्ट ने विभाग को बेचैनी बढ़ा दी है। एक-दो नहीं बल्कि 26 रेडी टू ईट समूहों को सैंपल जांच में फे ल पाया गया है।
जानकारों की माने तो जुलाई माह में जिले के विभिन्न रेडी टू ईट समूहों के सैंपल को नियमित जांच के लिए रायपुर भेजा गया था। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि रेडी टू ईट में प्रोटीन की जो मात्रा होनी चाहिए। वो उक्त सैंपल में मौजूद नहीं है। जिससे एक बार फिर यह साबित हुआ कि आंगनबाड़ी केंद्र के जरिए सप्लाई किए जाने वाले रेडी टू ईट में प्रोटीन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो प्रत्यक्ष रुप से केंद्र में पढऩे वाले बच्चों के साथ गर्भवती महिला हितग्राहियों को प्रभावित करता है। क्योकि हर माह उसी रेडी टू ईट की सप्लाई की जाती है।


