चोरी के मामले का खुलासा न होने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
रेडीमेड की एक दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा चोरों का कोई सुराग नहीं लगाए जाने के मामले को लेकर दुकानदारों ने सोमवार को बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
होडल। खटीकवाडा स्थित रेडीमेड बाजार में रेडीमेड की एक दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा चोरों का कोई सुराग नहीं लगाए जाने के मामले को लेकर दुकानदारों ने सोमवार को बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में दर्जनों दुकानदार जलूस के रूप में लघु सचिवालय स्थित डीएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारी से चोरी के मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की।
बाजार के दुकानदार डिगम्बर सिंह, लक्ष्मण, राज, वीरेंद्र, सोनू, रोशन, पवन, चंदन आदि ने डीएसपी मौजीराम को बताया कि बीती रात भुलवाना निवासी तेजपाल की दुकान से अज्ञात चोर शटर तोडकर लाखों रुपए का रेडीमेड कपड़ा चुराकर फरार हो गए।
घटना के बाद दुकानदारों ने पुलिस को भी सूचित किया लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। दुकानदारों ने मामले में लिप्त चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। दुकान में हुई चोरी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


