इंडसइंड बैंक एटीएम लूट की कोशिश नाकाम
राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने कल रात एक बैंक के एटीएम को लूटने की नाकाम कोशिश की
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने कल रात एक बैंक के एटीएम को लूटने की नाकाम कोशिश की।
थानाधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कल रात लगभग पौने दो बजे दो युवक साइकिल से थाना क्षेत्र के इंडसइंड बैंक के एटीएम पहुंचे और वहां लगे कैमरे को तोड़ दिया और एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया ।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान गश्ती गाडी के हार्न की आवाज सुन कर बदमाश वहां से फरार हो गये।
इंडसइंड बैंक के सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने एटीएम के कैमरों को तोड़ दिया तथा एटीएम के केशबाक्स के लॉक को भी तोड़ने में सफल हो गये थे लेकिन बैंक के मुम्बई स्थित सर्वर को तुरंत ही घटना की जानकारी मिल गयी थी।
इसी दौरान वहां से पुलिस वाहन के निकलने से बदमाश घबरा कर वहां से भाग गये। श्री गुप्ता ने बताया कि एटीएम में तोड़फोड़ के बारे में बैंक की ओर से अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है।


