एफएआईएफए ने कच्चे तंबाकू पर 5 फीसदी जीएसटी वापस लेने का किया आग्रह
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया फार्मर एसोसिएशन (एफएआईएफए) ने बुधवार को कच्चे तंबाकू पर लगाए गए पांच फीसदी जीएसटी को सरकार से वापस लेने का आग्रह किया

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया फार्मर एसोसिएशन (एफएआईएफए) ने बुधवार को कच्चे तंबाकू पर लगाए गए पांच फीसदी जीएसटी को सरकार से वापस लेने का आग्रह किया।
फेडरेशन ने कहा कि यह कदम तंबाकू उत्पादकों की आजीविका को गंभीर खतरे में डाल देगा। इस कदम को अव्यवहारिक बताते हुए एसोसिएशन ने कहा कि केंद्र सरकार के तंबाकू के पत्तों व गैर विनिर्मित तंबाकू पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने के मद्देनजर बाजार में भारी गिरावट के डर से सभी प्लेटफार्मो पर नीलामियां भी स्थगित कर दी है। एफएआईएफए लाखों वाणिज्यिक फसल उत्पादकों का प्रतिनिधित्व करता है।
उन्होंने सरकार से तंबाकू के देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने की वजह से एक दूसरे कृषि फसल के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया।
एफएआईएफए के उपाध्यक्ष गाडे सेशागिरि राव ने कहा, "हम किसानों ने विभिन्न नीलामी मंचों से विरोध प्रदर्शन के तौर पर तंबाकू पत्तों पर रिवर्स आधार पर पांच प्रतिशत जीएसटी व गैर-विनिर्मित तंबाकू पर 28 फीसदी जीएसटी से उत्पन्न होने वाली स्थिति का ब्यौरा लिया और अपने उत्पाद को बाजार में नहीं लाने का फैसला किया।"


