Begin typing your search above and press return to search.
फग्गन सिंह कुलस्ते ने तोड़ी भाषाई मर्यादा, बोल ऐसे अपशब्द
कुलस्ते मंडला के चकदेही गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही बसनिया क्षेत्र में नर्मदा पर प्रस्तावित बांध का विरोध कर रहे ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कांग्रेस को गाली देते नजर आ रहे हैं

- गजेन्द्र इंगले
भोपाल/ मंडला: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस को अपशब्द कहे हैं। कुलस्ते किसानों की कर्जमाफी पर बोल रहे थे। इस दौरान वे कांग्रेस के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे और अपशब्द कह डाले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने में किसी को पानी तक नहीं पिलाया। उन्होंने मंडला के निवास से कांग्रेस विधायक को बदमाश कह दिया। अपने भाषण में कुलस्ते ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।
कुलस्ते ने जो कुछ कहा
'देखो भैया, 15 महीने में कांग्रेस ने आदमी को पानी तक नहीं पिलाया... @#$%^&... पानी नहीं पिलाया। और इतना तंग किया, किसानों के बारे में देखो। मेरी पहली सभा मध्यप्रदेश की थी। मैंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ, ये जो कानून है इसके दायरे में आता नहीं है। ये सब फर्जीवाड़ा है। एक आदमी का इसमें कर्जा माफ नहीं होगा। इसके बाद मैं नारायणगंज गया। कांग्रेस विधायक वहां से ऐसे भागा। उसके बाद मुझे मिल गया। मैंने कहा ये बदमाश आदमी है। लोगों की नहीं सुन सकता, इधर आ गया। मंडला जाने का कहकर नारायणगंज आ गया। तो बात भी नहीं सुनना है और कुछ समझना भी नहीं है। कुछ तरह का है इन लोगों का..'
कुलस्ते मंडला के चकदेही गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही बसनिया क्षेत्र में नर्मदा पर प्रस्तावित बांध का विरोध कर रहे ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कांग्रेस को गाली देते नजर आ रहे हैं। कुलस्ते के बयान के बाद मध्यप्रदेश में बयानों का वार पलटवार स्वाभाविक है।
कांग्रेस के तरफ से कुलस्ते के बयान का विरोध हो रहा है। आपको बता दें कि इसी साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं इसको देखते हुए कुलस्ते के बयान से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Next Story


