फैक्ट्री मालिक की हत्या, विरोध में व्यापारियों ने जाम लगाया
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के गोविन्दनगर क्षेत्र फैक्ट्री मालिक की हत्या के विरोध में आज यहां व्यापारियों ने शव सड़क पर रखकर होलीगेट पर जाम लगाकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के गोविन्दनगर क्षेत्र फैक्ट्री मालिक की हत्या के विरोध में आज यहां व्यापारियों ने शव सड़क पर रखकर होलीगेट पर जाम लगाकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) ज्ञानेन्द्र कुमार के यहां कहा कि कोतवाली इलाके के गली कूचा सुनारन निवासी दिनेश गुप्ता रविवार रात करीब नौ बजे तक मुकुन्द विहार के सामने स्थित सोडा की फैक्ट्री से घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला।
उन्होंने पुलिस को घर नहीं पहुंचने पर सूचना दी । पुलिस ने श्री गुप्ता की तलाश शुरु कर रात को सर्विलांस पर उनका मोबाइल फोन लगाया तो उनकी लोकेशन फैक्ट्री में मिली। रात को पुलिस वहां पहुंची तो दिनेश गुप्ता का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। उनकी हत्या सिर पर चोट पहुंचाकर की गई।
उन्होंने बताया कि हत्या की खबर होने पर आक्रोशित व्यापारियों ने रास्ता जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मंगलवार की शाम तक खुलासे के आश्वासन के बाद ही व्यापारियों ने जाम हटा दिया। श्री गुप्ता की हत्या के विरोध में आज बाजार बंद रहे।
व्यापारियों ने कहा कि अगर मंगलवार को हत्या का खुलासा नहीं हुआ तो बुधवार को बाजार बन्द रहेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


