कारखाना संचालक ने दिया हत्या कर शव कुत्तों को खिलाने की धमकी
एक ईंट कारखाना के संचालक द्वारा अवैध रूप से रेत-मिट्टी का उत्खनन करने, ग्रामीणों का भयादोहन करने के लिये पुलिस में झूठी शिकायत कर प्रताड़ित करने से ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है
कोरबा। एक ईंट कारखाना के संचालक द्वारा अवैध रूप से रेत-मिट्टी का उत्खनन करने, ग्रामीणों का भयादोहन करने के लिये पुलिस में झूठी शिकायत कर प्रताड़ित करने से ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। अवैध खनन से मना करने पर संचालक ग्रामीणों को बंदूक से मारने और कुत्तों को खिलाने की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों ने संचालक के विरूद्ध कलेक्टर-एसपी से लिखित शिकायत की है।
जिला मुख्यालय पहुंचे निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 57 भैरोताल के आश्रित ग्राम कपाटमुड़ा तहसील- कटघोरा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालय ईमलीछापर से करीब 30 मी. दूर अरविंद सिंह व सुनील सिंह द्वारा राखड ईंट का कारखाना 1 वर्ष से चलाया जा रहा है। खसरा नं. 742 रकबा 26 डिसमिल के अलावा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के साथ यह भी संभावना बताई गई है कि आदिवासी जमीन को कूटरचना कर खरीदा गया है। कारखाना से 100 मीटर दूर उप स्वास्थ्य केन्द्र भी स्थित है। कारखाना संचालकों द्वारा खोलार नदी के निस्तार घाट से जेसीबी व टे्रक्टर लगाकर दिन-रात रेत की निकासी लगातार की जा रही है। सड़क में पानी निकासी के लिये लगाये गये दोंद को मिट्टी पाटकर बंद कर दिया गया है जिससे पानी खेतों में भर जाने से कृषि कार्य बाधित हुआ है। सड़क पर भारी वाहनों का परिवहन उसके द्वारा कराया जा रहा है।
सड़क पर राखड़, रेत, मिट्टी फैला देने से आवागमन बाधित हो रहा है व कीचड़ के कारण लोग गिर जाते हैं। संचालकों द्वारा किसी भी किसान की जमीन से जबरन मिट्टी उत्खनन कराया जाता है और मना करने पर धमकी देते हैं। यह भी आरोप है कि अरविंद सिंह के द्वारा अपने कारखाना व मकान में खूंखार नस्ल का कुत्ता, गाय व मवेशी पाला गया है। जिसे खुला छोड़ देने से मवेशी खेतों की फसल को चर कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनके द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को बंदूक दिखाकर डराया-धमकाया जाता है व कई लोगों को बंदूक से मार देने व कुत्ते को खिला देने की धमकी दी गई है।
क्षेत्र के आवारा कुत्तों के कारखाना में घुसने पर बंदूक की गोली से मार भी दिया गया है। यह भी आरोप है कि अवैध रेत-मिट्टी खनन व परिवहन से मना करने पर पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर प्रताड़ित किया जा रहा है। माकपा जिला सचिव सपूरन कुलदीप व जनवादी नौजवान सभा के जिला संयोजक प्रशांत झा के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस व प्रशासन से ऐसे भयपूर्ण माहौल से उबारने व सभी तरह के आरोपों की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की गुहार हरि सिंह पटेल, बंशीलाल, राम प्रसाद, कैलाश, गणेश पटेल, चंद्रशेखर सहित कपाटमुड़ावासियों ने लगाई है।


