नोएडा में बहुमंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल
सेक्टर-11 के एफ-62 स्थित औद्योगिक इकाई का एक हिस्सा शुक्रवार शाम को अचानक गिर गया। मलबे में पांच मजदूर दब गए

नोएडा। सेक्टर-11 के एफ-62 स्थित औद्योगिक इकाई का एक हिस्सा शुक्रवार शाम को अचानक गिर गया। मलबे में पांच मजदूर दब गए। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू किया। दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटना स्थल पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) श्रीपर्णा गांगुली, प्राधिकरण ओएसडी अविनाश त्रिपाठी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में सेक्टर-11 आता है। यहा एफ-62 में शक्ति फैब्रोकेट नाम से एक औद्योगिक इकाई 1994 से चल रही थी। इसमे केबिल वायर बनाने का काम होता है। इमारत में कंस्ट्रक्शन का काम पिछले कई दिनों से चल रहा था। इमारत के एक हिस्से में कंपनी के मालिक खुद रहते थे। कंस्ट्रक्शन के लिए पाइप डालने का काम किया जा रहा था इस दौरान इमारत का यह हिस्सा गिर गया। मलबे में पांच मजदूर दब गए।
एनडीआरएफ व पुलिस के एक घंटे तक चले रेस्क्यू में पांच मजदूरों को निकाला गया। दो की मौत हो गई इनकी पहचान ज्ञानेंद्र व गोपी हुई है। करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली। 15 मिनट में पुलिस व एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। इमारत को खाली कराते हुए इसके एक हिस्से में फंसी बुर्जुग महिला को भी बाहर निकाल लिया। कंपनी आरके भारद्वाज की है। वह एक राजनितिक पार्टी के पदाधिकारी भी है। घटना के समय वह सेक्टर-०9 गए थे। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) श्रीपर्णा गागंुली ने बताया कि इमारत कैसे गिरी इसकी जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट
सीएम योगी ने इमारत गिरने के मामले को संज्ञान में लेते हुए यहा के अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी है। बहराल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सीपी आलोक सिंह ने बताया कि मौके पर प्राधिकर की तकनीकी टीम पहुंची है। इमारत क्यो गिरी इसकी जांच की जा रही है।
-1994 से औद्योगिक इकाई का यहा संचालन किया जा रहा था। इसका एक हिस्सा कैसे गिरा कंस्ट्रक्शन नया किया जा रहा था या पुराने को रिपेयर किया जा रहा था। इसकी अनुमति प्राधिकरण से ली गई थी या नहीं इसकी जांच की जाएगी।


