महिला वसति गृह पंचवटी में सुविधाएं बढ़ेगीं
रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा शहर में कामकाजी महिलाओं के अस्थायी निवास के रुप में संचालित किए जा रहे पंचवटी महिला वसति गृह की सुविधाएं और बढ़ाई जाएंगी....
रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा शहर में कामकाजी महिलाओं के अस्थायी निवास के रुप में संचालित किए जा रहे पंचवटी महिला वसति गृह की सुविधाएं और बढ़ाई जाएंगी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमडी कावरे ने आज वहां का निरीक्षण कर वहां रह रही महिलाओं को होने वाली असुविधा की जानकारी ली।
उन्होंने निरीक्षण के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि कि वसति गृह में वाहन पार्किंग के लिए शेड का निर्माण, पानी की टंकी तथा सेप्टिक टैंक की मरम्मत सहित भवन के पीछे की बॉऊन्ड्रीवाल का पुनर्निमाण किया जाए। श्री कावरे ने प्राधिकरण के पुराने कार्यालय भवन हनुमान मंदिर योजना का भी निरीक्षण किया।
यहां उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे प्रथम तल पर रिक्त हॉल व कक्ष को किराये पर देने के लिए प्रक्रिया शुरु करें। शहर के मध्य में स्थित यह भवन सलाहकार चेम्बर्स, कार्यालय, कोचिंग क्लॉसेस के लिए उपयुक्त है। भ्रमण के दौरान प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता अनवर खान, सहायक राजस्व अधिकारी आरएस दीक्षित, सहायक अभियंता श्री आरके जैन, उप अभियंता संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित थे।


