उद्यमियों के विकास के लिए गुजरात सरकार से बातचीत कर रहा है फेसबुक
अग्रणी सोशल नेटवर्किट साइट फेसबुक उद्यमियों के विकास के लिए गुजरात सरकार के साथ भागीदारी के बारे में बातचीत कर रहा है
अहमदाबाद। अग्रणी सोशल नेटवर्किट साइट फेसबुक उद्यमियों के विकास के लिए गुजरात सरकार के साथ भागीदारी के बारे में बातचीत कर रहा है। फेसबुक के भारत और दक्षिण एशिया के पॉलिसी प्रोग्राम मैनेजर रजत अरोरा ने यहां यूनीवार्ता को यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की पूरे देश में ऐसा करने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पहले ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के साथ ऐसे समझौते कर चुकी उनकी कंपनी अब गुजरात सरकार के साथ बातचीत कर रही है। केंद्र सरकार के स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों से देश भर में नये उद्यमी तैयार करने के अपार अवसर पैदा हुए हैं।
उन्होंने बताया कि फेसबुक बिना किसी शुल्क के यह काम करेगा और उद्यमियों को तैयार करने के साथ ही उन्हें डिजीटल प्लेटफार्म के जरिये उनके उत्पाद तथा सेवा के लिए बाजार ढूंढने की तकनीक भी सिखायेगा।
उन्होंने कहा कि अपने करीब साढे अठारह करोड यूजर्स आधार वाली कंपनी इस काम को बखूबी अंजाम दे सकती है। अरोरा ने कहा कि भुज के हस्तशिल्प तथा गुजरात के ऐसे अन्य कामों के लिए फेसबुक के जरिये बडा डिजीटल विपणन तंत्र उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा गुजरात में फेसबुक एक माह के अंदर उद्यमियों को तैयार करने पर केंद्रित एक कार्यक्रम भी करेगा।


