महिला से अनजान फेसबुक मित्र ने ठग लिए लाखों
नौकरी से अवकाश प्राप्त 60 साल की महिला को फेसबुक पर किसी अनजान की फ्रैंड रिच्ेस्ट स्वीकार करना भारी पड़ गया

रायपुर। नौकरी से अवकाश प्राप्त 60 साल की महिला को फेसबुक पर किसी अनजान की फ्रैंड रिच्ेस्ट स्वीकार करना भारी पड़ गया। महिला को पार्सल भेजने की बात कहकर आरोपी कस्टम चार्ज मांगता था। कस्टम चार्ज न देने पर वह महिला के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज कराने की धमकी देता था। महिला डर की वजह से आरोपी के खाते में अब तक कुल पांच लाख 75 हजार रुपये डाल चुकी है। महिला के साथ ठगी की घटना को अंजाम देकर आरोपी ने अपने मोबाइल और अपनी फेसबुक आइडी को बंद कर दिया है। महिला ने डीडी नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कराया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीडी नगर पुलिस के मुताबिक डीडी नगर निवासी अंजनी परिवर्तित नाम को अनजान व्यक्ति ने अक्टूबर 2019 में फेसबुक पर फ्रैंड रिच्ेस्ट भेजी थी। महिला ने उसकी रिच्ेस्ट स्वीकार कर ली। दोनों के बीच चैटिंग चलने लगी। उस दौरान बिजनेस करने के लिए पुरुष मित्र पार्सल भेजने के लिए दबाव बनाने लगा। महिला द्वारा पार्सल लेने से इन्कार करने के बाद भी वह बिजनेस पार्सल भेजने की बात कहता था। इसके साथ ही वह महिला के वाट्सएप नंबर में मैसेज भेजकर उसके घर का पता मांगने लगा। कुछ दिनों बाद महिला ने उसे अपने घर का पता दे दिया। पुरुष मित्र पार्सल भेजने की बात अब भी करता रहा। महिला बार बार मना करती रही। इस पर आरोपी उससे कहने लगा कि उसने पार्सल भेज दिया है।
यदि आप कस्टम चार्ज नहीं देंगी तो आपके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करूंगा। इससे महिला डर गई और उसकीबातों में आकर अलग-अलग किस्तों में तीन अलग-अलग खाते 32012006897, 38271143255 और 38713157292 में कुल पांच लाख 75 हजार रुपये भेज दिए। लेकिन महिला को एक भी पार्सल प्राप्त नहीं हुआ है। महिला ने जब दोबारा उससे संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल बंद हो चुका था और फेसबुक आइडी भी बंद हो चुकी है।


