फेसबुक के जरिये भक्तों ने किये सोमनाथ के डिजीटल दर्शन
भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से पहले गुजरात के सोमनाथ मंदिर के आराध्य भगवान सोमेश्वर का गत 24 जुलाई से शुरू हुए
सोमनाथ। भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से पहले गुजरात के सोमनाथ मंदिर के आराध्य भगवान सोमेश्वर का गत 24 जुलाई से शुरू हुए गुजराती सावन माह (उत्तर भारतीय सावन माह से लगभग एक पखवाडा बाद शुरू होने वाले) के पहले सप्ताह में ही फेसबुक के जरिये 22 लाख भक्तों ने डिजीटल दर्शन पूजन किया।
हिंद महासागर के तट पर स्थित इस भव्य मंदिर की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ऐसा करने वालो में भारत के अलावा पाकिस्तान, सयुक्त अरब अमीरात, चीन,अमेरिका, कुवैत, नेपाल, ईंगलैंड, जापान और आस्ट्रेलिया समेत 44 अन्य देशों के शिवभक्त भी शामिल हैं।
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में स्थित मंदिर ने दूर दराज के भक्तों को डिजीटल दर्शन के लिए फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के जरिये लिंक तैयार किये हैं। इसके वेबसाइट पर लाइव दर्शन की व्यवस्था है। विज्ञप्ति में केवल फेसबुक के जरिये 24 से 31 जुलाई यानी गुजराती सावन माह के पहले सप्ताह में 22 लाख भक्तों के डिजीटल दर्शन करने की जानकारी दी गयी है।


