एफए कप : टॉटेनहम ने साउथम्पटन को 3-2 से हराया
इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने एफए कप के चौथे दौर के रिप्ले में बुधवार को साउथम्पटन को 3-2 से हरा दिया।

लंदन | इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने एफए कप के चौथे दौर के रिप्ले में बुधवार को साउथम्पटन को 3-2 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों को 25 जनवरी को शुरुआती चौथे राउंड के मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।
जोस मॉरिन्हो की टीम टॉटेनहम ने बुधवार को यहां खेले गए मुकाबले में 12वें मिनट में ही बढ़त बना ली जब फ्रांस के मिडफील्डर जैक स्टीफंस अपने ही नेट में आत्मघाती गोल कर बैठे।
लेकिन साउथम्पटन ने हाफ टाइम से पहले ही वापसी कर ली और शेन लोंग के 34वें मिनट में किए गए गोल की मदद से 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
साउथम्पटन ने फिर 72वें मिनट में डेनी इंग्स के गोल की मदद से 2-1 की बढ़त बना ली। लेकिन टॉटेनहम ने आखिरी मिनटों में अच्छी वापसी करते हुए दो गोल करके 3-2 से मैच जीत लिया।
टॉटेनहम के लिए दूसरा गोल लुकास मौरा ने 78वें मिनट में जबकि तीसरी गोल सोन हयूंग मिन ने 87वें मिनट में पेनाल्टी पर किया।


