गाड़ी से बैटरी चुराने वाले चोरों का बढ़ा आतंक
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में तीन और एक्सटेंशन-2 में एक कार से गुरुवार रात चोर बैटरी चोरी कर ले गए

गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में तीन और एक्सटेंशन-2 में एक कार से गुरुवार रात चोर बैटरी चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह जब लोग दफ्तर जाने के लिए कार चालू करने लगे तो बैटरी चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ितों ने साहिबाबाद थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी है। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 स्थित आवासीय कल्याण समिति सोसायटी में पीके जैन, गौरव रस्तोगी और प्रदीप रहते हैं। गुरुवार रात तीनों लोगों ने घर के बाहर अपनी कार खड़ी की थी। बुधवार रात तीनों लोगों की कार से चोर बैटरी चोरी कर ले गए।
सुबह दफ्तर जाने के लिए पीके जैन ने अपनी कार चालू करनी चाही तो चालू नहीं हुई। इसके बाद पता चला कि कार से बैटरी चोरी हो गई है। कुछ देर बाद पता चला कि गौरव रस्तोगी और प्रदीप की भी कार से बैटरी चोरी हो गई है। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राम चंद्र ङ्क्षसह भंडारी का कहना है रात में पुलिस सोसायटी में गश्त नहीं करती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
सोसायटी में दिन भर कबाड़ी और भिखारी घूमते रहते हैं।वहीं, दूसरी ओर शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, बी-95 में आरएस रावत परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने गुरुवार रात घर के सामने कार खड़ी की थी। सुबह उन्होंने देखा तो कार की बैटरी चोरी हो गई थी। चारों मामले में पीड़ितों ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दी है। साहिबाबाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि, मामले में चोरों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।


