Top
Begin typing your search above and press return to search.

निकाली अंहिसा सायकल रैली

जैन मंदिर इतवारी बाजार के पावन निश्रा में धुमधाम से मनाया जा रहा है

निकाली अंहिसा सायकल रैली
X

धमतरी। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज द्वारा संत परमपूज्य विनय मुनि ठाणा 2 स्थानक भवन एवं परम पूज्य स्नेहयशा जी म.सा. आदि ठाणा 4 पार्श्वनाथ जैन मंदिर इतवारी बाजार के पावन निश्रा में धुमधाम से मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज एक विशाल अहिंसा सायकल रैली का आयोजन धमतरी के अराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के सदर बाजार, बालक चौक, रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक पहुंचकर जैन स्थानक भवन में सम्पन्न हुआ. इस रैली में तन को कौन करता खराब, मांस मदिरा और शराब, महावीर का शुभ संदेश जीयो और जीने दो, क्यो बजती शहनाई है, महावीर जयंती आयी है के गगनभेदी नारे भी लगते रहे।

रैली को एएसपी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. रवाना करने से पहले संघ के पदाधिकारियों ने एएसपी का सम्मान किया। रैली में मुख्य रूप से सकल जैन समाज अध्यक्ष विजय गोलछा, जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद बैद, वर्धमान स्थानक वासी संघ के अध्यक्ष रतन लाल सांखला, जैन दिगम्बर पंचायत अध्यक्ष दीपक जैन सकल जैन समाज के सचिव आकाश गोलछा, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष रमन लोढा, सुरेश गोलछा, राजू ब छावत, रमेश बंगानी, भंवरलाल छाजेड, प्रदीप लोढा, विरेन्द्र गोलछा, अभय बरडिया, पूनम गोलछा, दीपक पारख, आशीष मिन्नी, संजय छाजेड, कुशल चोपड़ा, शिशिर सेठिया, अशोक राखेचा, मनीष बरडिया, आशीष बरडिया, निलेश लुनिया, संजय लोढा, रानू डागा, विपुल राखेचा, हरखचंद छाजेड, तेजपाल कोचर, विनीत पारख, निक्कु कोटडिया, घनश्याम पारख, अमीत छाजेड़, रजत सेठिया, भागेश बंगानी, नरेश राखेचा, मनीष बरडिया, पुण्य बरडिया,मिती बरडिया, तीर्थ बरडिया, आकाश कटारिया, विपुल राख़ेचा रितेश लोढ़ा, दिनेश लोढ़ा पप्पी, संकेत बरडिया, सुमित जैन, अर्पित जैन, महावीर पारख, आर्शी राखेचा, सोमिल जैन, विनय गोलछा,रूपेश बरडिया, राहुल भन्साली, राहुल पारख, विज्जु दुग्गड़, गषि लुनावत, हर्षवर्धन लुनावत, नीलेश नाहर, आशिष मिन्नी, मोहित पारख, शामिल थे।
अखिल ओस्तवाल, मानक जैन, दर्शन लुनिया सहित समाजन शामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it