फर्जी डिग्री बताकर 3 लाख ऐंठने वाले 7 लोग पुलिस गिरफ्त में
धमतरी ! ईश्वर सोनकर सहायक अनुसंधान अधिकारी सिचाई विभाग नगरी के द्वारा दिनांक 12.02.2017 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27.01.2017 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोबाईल

धमतरी ! ईश्वर सोनकर सहायक अनुसंधान अधिकारी सिचाई विभाग नगरी के द्वारा दिनांक 12.02.2017 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27.01.2017 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोबाईल नम्बर पर लगातार फोन कर धमकी दिया जा रहा था कि तुम फर्जी मार्कशीट पर से शासकीय नौकरी कर रहे हो किसी को नहीं बताने के ऐवज में रकम की मांग किया गया प्रार्थी ने किसी ने मजाक किया होगा सोचकर ध्यान नहीं दिया।
दिनांक 12.02.2017 को ग्राम कोलियारी थाना अर्जुनी में रिश्तेदारी में आया था ग्राम कोलियारी में भी मोबाईल फोन पर 5-6 बार कॉल आया कि मैं थाना अर्जुनी का पुलिस वाला बोल रहा हूं, तुमको मैं फोन किया था पर तुम मेरी बातों को नजरअंदाज कर रहे हो अगर मुझे पैसा नहीं दोगे तो मैं तुम्हारे द्वारा फर्जी मार्कशीट में नौकरी करने का भण्डा फोड़ कर तुमको जेल भेज दूंगा, कुछ देर बाद पुन: मोबाईल कर धमकाया गया कि आज ही 3 लाख रू लेकर नवीन ढाबा के पास मिलो तब प्रार्थी डर के कारण रिश्तेदारी में पैसा मांग कर 3 लाख रू0 का इंतजाम किया तथा प्रार्थी द्वारा थाना अर्जुनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
पुलिस अधीक्षक धमतरी मनीष शर्मा को घटना से अवगत कराया गया एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा पुन: पैसे की मांग करने पर अर्जुनी पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर प्रार्थी से पैसा लेते हुए दो मोटर सायकल सवार आरोपियों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 2000 रू के 125 नोट तथा 500 रू के 100 नोट बरामद कर जप्त किया गया। पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों का नाम बताकर बताये कि रायपुर रोड़ में एक अल्टो कार में 04 व्यक्ति हम लोगों का पैसा लेकर आने का इंतजार कर रहे हैं कि तत्काल थाना प्रभारी भखारा को नकाबंदी करने सूचित किया गया अल्टो कार में सवार चारों आरोपियों को थाना भखारा स्टाफ के सहयोग से नाकाबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने एक और आरोपी का मामले में संलिप्त होने की खबर पर उक्त आरोपी को भी तिल्दा जिला बलौदाबाजार से पकड़ा गया है। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि सभी योजना बनाकर प्रार्थी को मोबाईल फोन से डरा धमका कर पैसा वसूल किये हैं। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं एक अल्टोकार को भी जप्त किया गया है तथा आरोपियों का मोबाईल सेट भी जप्त किया गया है।
आरोपी शुभम अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 20 साल सा0 प्रेमनगर गुढिय़ारी रानी डेसेस के पास रायपुर थाना गुडियारी, हर्ष जोशी पिता हीरा जोशी उम्र 32 साल सा0 फलेट न0 306 टयूलिप 3 ग्रीन अर्थ शीटी अमलेश्वर दुर्ग थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग, जागेश्वर फारिकर पिता रामू फारिकर उम्र 19 साल निवासी विवेकानंद आश्रम के निचे राम कुड पारा श्याममंदीर के पिछे रायपुर थाना आजाद चैक जिला रायपुर, हरी ओम सोनकर पिता स्व रामलाल सोनकर उम्र 35 साल सा0 राम कुड विवेकानंद आश्रम के सामने रायपुर थाना आजाद चैक जिला रायपुर, अभीषेक पारेख पिता नितीन पारेख उम्र 19 साल सा0 समता कालोनी लाइफ वर्थ हास्पीटल के सामने थाना आजाद चैक जिला रायपुर, शीव चंदाकर पिता गणेश चंद्राकर सा0 नर्मदा पारा स्टेशन चैक थाना गंज जिला रायपुर, नरेन्द्र सोनकर पिता मोहन लाल सोनकर उम्र 51 साल सा0 बिन्नी सोनकर विदयामंदीर के पास राम कुड पारा रायपुर थाना आजाद चैक जिला रायपुर को गिर0 किया गया है । जिसमें से आरोपी हरिओम सोनकर प्रार्थी का भाई एवं आरोपी नरेन्द्र सोनकर प्रार्थी का भतीजा है।
सभी आरोपियों से जुमला कीमती 6 लाख 50 हजार रूपये का सम्पत्ति जप्त कर अपराध धारा 384, 419,507 भादवि एवं 66 घ आई0टी0 एक्ट के तहत गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त आरोपियों को सुनियोजित तरीके से पकडऩे में थाना प्रभारी परि0 उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, सउनि राजेन्द्र सोरी, प्रआर उत्तम निषाद, आर0 खोमेन्द्र भारद्वाज, युवराज ठाकुर, मुकेश मिश्रा, तृप्ति जयसवार एवं थाना प्रभारी भखारा एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।


