जनसंपर्क यात्रा को मिल रहा व्यापक समर्थन
भाजपा प्रदेश महामंत्री और राजनांदगांव विधानसभा यात्रा प्रभारी संतोष पाण्डेय ने कहा जनसंपर्क यात्रा को आमजनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है

राजनांदगांव। भाजपा प्रदेश महामंत्री और राजनांदगांव विधानसभा यात्रा प्रभारी संतोष पाण्डेय ने कहा जनसंपर्क यात्रा को आमजनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की चिंता हम लगातार कर रहे हैं।
यही कारण है कि जनसंपर्क यात्रा में आमजन स्वस्फूर्त जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास और विश्वास की यात्रा है। हमें इसका लाभ निश्चित होगा। राजनांदगांव महापौर व खुज्जी विधानसभा प्रभारी मधुसूदन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की दूरगामी सोच का प्रतिफल है कि देश और राज्य प्रगति की राह पर तेज गति से अग्रसर हैं।
विकास के मजबूत आधार के साथ हम जनता के बीच हैं। हमें मिशन 65 के लिए व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। यात्रा के चौथे दिन राजनांदगांव विधानसबा के खुटेरीए तोरणकट्टा सहित कई गांवों में यात्रा पहुंची। जहां आम जनों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सावन वर्मा, कोमल राजपूत, रोहित चंद्राकर, आलोक श्रोती, पारूल जैन, रघुवीर वाधवा, हकीम खान, आयूब गोरी, उज्जवल कसेर, अशोक निर्मलकर, रविंद्र सिंह, बलवंत साव सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


