हबीबगंज से पूरी के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 13 फेरों का विस्तार
रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा हबीबगंज एवं पूरी के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल

रायपुर। रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा हबीबगंज एवं पूरी के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 13 फेरों का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
यह स्पेशल गाड़ी हबीबगंज से दिनांक 26 दिसम्बर, 2017 तक (प्रत्येक मंगलवार) को 01661 नंम्बर के साथ चल रही है। अब इस गाडी के परिचालन में 27 मार्च, 2018 तक विस्तार किया गया है। इसी प्रकार पूरी सेे दिनांक 27 दिसम्बर, 2017 तक (प्रत्येक बुधवार) को 01662 नम्बर के साथ चल रही है। इस गाडी के परिचालन में 28 मार्च, 2017 तक विस्तार किया गया है। हबीबगंज से पूरी के लिए प्रत्येक मंगलवार को रवाना होने 01661 हबीबगंज-पूरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन:- 19 एवं 26 दिसम्बर, 2017 को जनवरी माह में 02, 09, 16, 23 एवं 30 जनवरी, 2018 को फरवरी माह में 06, 13, 20 एवं 27 फरबरी, 2018 को मार्च माह में 06, 13, 20 एवं 27 मार्च, 2018 को पूरी से हबीबगंज के लिए प्रत्येक बुधवार को रवाना होने वाली 01662 पूरी-हबीबगंजस्पेशल ट्रेन का परिचालन:- दिसम्बर माह में 20 एवं 27 दिसम्बर, 2017 को जनवरी माह में 03, 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी, 2018 को फरबरी माह में 07, 14, 21 एवं 28 फरबरी, 2018 को मार्च माह में 07, 14, 21 एवं 28 मार्च, 2018 को इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 10 शयनयान, सहित कुल 16 कोच रहेगी।
लाफार्ज इंडिया प्रा. साईडिंग का नाम बदलकर ब्राउन फील्ड प्राइवेट फ्रेड टर्मिनल किया गया
दल्लीराजहरा-रायपुर,16 दिसम्बर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत निपनिया रेलवे स्टेशन के पास मेसर्स लाफार्ज इंडिया लिमिटेड ; डध्ै स्ंंितहम प्दकपं स्जकद्ध का नाम बदलकर ब्राउन फील्ड प्राइवेट फ्रेड टर्मिनल किया गया है।


