एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा युवती की मौत, कई घायल
कासना कोतवाली सीमा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि कार सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिनका उपचार नजदीकी अस्पताल चल रहा है।
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली सीमा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि कार सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिनका उपचार नजदीकी अस्पताल चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कासना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से आ रही एक आल्टो कार डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी तरफ से जा रही एक कार से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से दिल्ली के उत्तम नगर निवासी सुनील वर्मा अपनी बहन अर्चना वर्मा और साले रोहित श्रीवास्तव के साथ अल्टो कार में सवार होकर इलाहाबाद के नैनी से यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली आ रहे थे।
बुधवार सुबह तेज गति से आ रही उनकी कार चूहड़पुर अंडरपास के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए ग्रेटर नोएडा से आगरा की तरफ जा रही एक एक्सयूवी कार से टकरा गई। इस घटना में आल्टो कार में सवार फैशन डिजायनर अर्चना (25 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि सुनील वर्मा रोहित श्रीवास्तव तथा इंडिगो कार में सवार जापानी नागरिक समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी मूलरूप से इलाहाबाद के नैनी के रहने वाले हैं और अर्चना के भाई की शादी में शामिल होने गए थे। रोहित कार ड्राइव कर रहे थे। जीबीयू से कुछ आगे रोहित को हल्की झपकी आ गई और अनियंत्रित कार ओवरटेक कर रही एक्सयूवी से टकरा कर दूसरी लेन पर आ गई।


