Begin typing your search above and press return to search.
पहरे के बीच प्रेम का इजहार
पे्रम पर्व वेलेन्टाईन-डे को लेकर शहर के युवाओं में उत्साह देखने को मिला

कोरबा। प्रेम पर्व वेलेन्टाईन-डे को लेकर शहर के युवाओं में उत्साह देखने को मिला। बजरंग दल सहित अन्य हिन्दूवादी संगठनों के विरोध के मद्देनजरप्रेमी जोड़ों ने पहरे के बीच अपने प्रेम का इजहार किया। वेलेन्टाईन-डे को लेकर किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने पुलिस महकमा अलर्ट रहा। थाना-चौकी क्षेत्रों में पुलिस जवानों द्वारा गश्त की जाती रही।
महिला रक्षा टीम के सदस्य भी सादे वेष में उद्यानों, रेस्टोरेंट, टॉकिज सहित सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण करते रहे। प्रेमी जोड़ों के अलावा दंपत्तियों ने अपने परिजनों, बच्चों, माता-पिता के साथ वेलेन्टाईन-डे को अपने-अपने तरीके से सेलिबे्रट किया। हिन्दू संगठनों ने मातृ-पितृ दिवस का आयोजन कर माता-पिता का सम्मान किया।
Next Story


