Begin typing your search above and press return to search.
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंप कर विरोध का इजहार किया
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से प्रभावित विस्थापित होने वाले ग्रामीणों द्वारा मॉडलपुर में विस्थापित किये जाने की मांग पर प्रशासन द्वारा फलैदा व मॉडलपुर गांव के समीप विस्थापन स्थल चिन्हित किये गये हैं

जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से प्रभावित विस्थापित होने वाले ग्रामीणों द्वारा मॉडलपुर में विस्थापित किये जाने की मांग पर प्रशासन द्वारा फलैदा व मॉडलपुर गांव के समीप विस्थापन स्थल चिन्हित किये गये हैं।
मॉडलपुर में विस्थापन स्थल चिन्हित किये जाने से जहां थ्मेजपअंस ग्रामीणों में खुशी का माहौल है वही मॉडलपुर के ग्रामीण इससे नाखुश हैं। मॉडलपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी भूअर्जन बलराम सिंह को सौंपकर भूमि अधिग्रहण पर एतराज जताया है।
मॉडलपुर के ग्रामीणों का एतराज है कि गांव के अधिकतर लोगो के हिस्से में 5सौ से 6सौ वर्ग मी कृषि भूमि है। जिसके अधिग्रहण से ग्रामीणों से सामने रोजगार व भविष्य में आबादी का संकट मंडराने लगेगा।
Next Story


