कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया
डौन्डी लोहारा में जनसम्पर्क यात्रा का मुढोरी टेकापार कमकापार हितापठार पिडियाल तुमडीकसा करियाटोला बडेजुगेरा में पंहुची

दल्लीराजहरा। डौन्डी लोहारा में जनसम्पर्क यात्रा का मुढोरी टेकापार कमकापार हितापठार पिडियाल तुमडीकसा करियाटोला बडेजुगेरा में पंहुची ।
सभी ग्रामों में यात्रा सह प्रभारी देवेंद्र जायसवाल ;जिला महामंत्रीद्धएपूर्व विधायक लाल महेन्द्र सिंह टेकाम जिलापंचायत द्वय होरी लाल रावटे श्रीमती बुधयारिन कुमेटी अनिता कुमेटीसुकदेव कुरेटी रूपेश सिन्हा ;मंडल अध्यक्ष ने भाजपा के रमन सरकार के 14वर्ष व मोदी के 4 वर्ष की कल्याण कारी योजनाओं को आम जनता को अवगत कराया गया तथा हर गांव के विभिन्न समस्या से भी रूबरू होकर सुनवाई भी किये ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री दारा सिंह भौसार्य जनपद सदस्य महावीर साहू पूनम जैन इन्द्रपाल तुमकरेकी उमाकान्त प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुऐ। कार्यकर्ता ओं का जगह जगह स्वागत हुआ तथा लोगों का जनसम्पर्क यात्रा के प्रति उत्साह देखा गया।


