दार्जिलिंग में विस्फोट, 2 लोग मामूली रूप से घायल
पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र दार्जिलिंग के सुखियापोखारी पुलिस थाना क्षेत्र में आज तड़के एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आकर दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये
दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र दार्जिलिंग के सुखियापोखारी पुलिस थाना क्षेत्र में आज तड़के एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आकर दो लोग मामूली रूप से घायल हो गये।
पिछले छह दिनों की अवधि में यह तीसरा विस्फोट है। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) सिद्धांत गुप्ता और पुलिस महानिरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
शुरुआती जांच में पता चला कि यह एक आईईडी विस्फोट था जिसमें कुछ कारों को नुकसान पहुंचा तथा दो लोग घायल हो गये। इस क्षेत्र की टेलीफोन लाइनों के केबल तार भी कटे पाये गये हैं।
पुलिस का कहना है कि विस्फोट की इन घटनाओं से साबित होता है कि इन्हें शातिर लोगों ने ही अंजाम दिया होगा। इस बीच राज्य में अलग गोरखालैंड की मांग कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने विस्फोट की इन घटनाओं में अपना हाथ होने से इन्कार किया है।


