बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस सेल में धमाका
भिलाई स्टील प्लांट संयंत्र परिसर में आज सुबह ब्लास्ट फर्नेस सेल में धमाका से अफरा तफरी मच गई, हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है

रायपुर। भिलाई स्टील प्लांट संयंत्र परिसर में आज सुबह ब्लास्ट फर्नेस सेल में धमाका से अफरा तफरी मच गई, हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। वहीं प्रबंधन ने जान और माल की क्षति होने से इंकार किया है लेकिन घटना के बाद काफी समय तक संयंत्र के कर्मचारियों में दहशत और डर बना हुआ था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संयंत्र में ब्लास्ट फर्नेस का एक सेल में सुबह जोरदार धमाका हो गया। हॉट मेटल पूरी तरह से टे्रक पर आकर फैल गया, सेल फटने के कारण टे्रक पर मेटल पानी की तरह बह रहा था।
इस वजह से काफी समय तक उत्पादन प्रभावित रहा। वहीं मौके पर मौजूद अभियंताओं की टीम ने सूझ बूझ से काम लिया और शटडाऊन कर काम को प्रारंभ कराया। ऐसा बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फरनेस काफी दिनों से मरम्मत नहीं हो पाई थी इसी के चलते यह ब्लास्ट सामने आया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि शटडाऊन करने के कारण उत्पादन में असर पड़ेगा, वहीं हादसे में किसी तरह की जनहानि से इंकार किया गया हैं।


