रूस के सेंट पीर्ट्सबर्ग में दुकान के भीतर विस्फोट, 10 घायल
रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीर्ट्सबर्ग में एक दुकान के भीतर हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए

सेंट पीटर्सबर्ग। रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीर्ट्सबर्ग में एक दुकान के भीतर हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए। स्पूतनिक समाचार एजेंसी ने आपात सेवाओं के हवाले से बताया कि दुकान में एक अज्ञात उपकरण में विस्फोट हो गया, जिसके बाद 50 लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया।
Russian state-run media reports 10 people were hurt after a device containing TNT blew up inside a St. Petersburg supermarket https://t.co/5YXtopxqdz pic.twitter.com/zzZrnrtb4n
— CNN Breaking News (@cnnbrk) December 27, 2017
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, घटनास्थल पर मिले विस्फोटक में 200 ग्राम टीएनटी था। यह विस्फोटक पेरेरेस्टोक सुपरमार्किट के भीतर रखा हुआ था।
#UPDATE At least ten injured in #StPetersburg supermarket blast https://t.co/ofy28woAvJ
— CGTN (@CGTNOfficial) December 28, 2017
रूस की जांच समिति की प्रवक्ता स्वेत्लाना पेट्रेन्को ने स्पूतनिक को बताया कि जांच से विस्फोट के कारण का पता चल जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट के बाद पुलिस, बम निस्तारक विशेषज्ञ और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। विस्फोट की वजह से आग नहीं लगी और इमारत को भी नुकसान नहीं पहुंचा।
रूस की जांच समिति ने विस्फोट के बाद आपराधिक जांच शुरू कर दी है। शहर के उपगवर्नर कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि नौ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।


