Begin typing your search above and press return to search.
ताप विद्युत गृह में धमाका
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सारणी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सारणी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में इकाई में लगा जनरेटर ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया।
धमाके और आग की ऊंची लपटें देख पॉवर प्लांट के आला अफसरों में हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सतपुड़ा ताप गृह की दमकल ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद पॉवर हाउस की 210-210 मेगावाट की दो यूनिट बंद हो गई हैं। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीसी टेलर ने बताया कि 9 नंबर यूनिट को सिंक्रोनाइज करते समय आग लग गई।
इससे 210 मेगावाट की 8 नंबर यूनिट भी ट्रिप हो गई है। जनरेटर ट्रांसफार्मर में लगी आग पर नगरपालिका और मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी की दमकलों ने काबू पाया। नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है।
Next Story


