Top
Begin typing your search above and press return to search.

कश्मीर में दो ग्रेनेड हमलों में दो मरे, चार घायल 18 घटों तक चली मुठभेड़ में दो आतंकी भी मार गिराए

 यहां हजरतबल दरगाह के पास आज हुए एक रहस्यमय विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल होने की घटना सामने आई

कश्मीर में दो ग्रेनेड हमलों में दो मरे, चार घायल 18 घटों तक चली मुठभेड़ में दो आतंकी भी मार गिराए
X

श्रीनगर। आज आतंकियों ने कश्मीर में दो ग्रेनेड हमले किए जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई। इस बीच सुरक्षाबलों ने 18 घंटों से जारी एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के करीबी थे।

अनंतनाग में आतंकियों ने एक पंचायत घर पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में दो नागिरकों की मौत हो गई है। यह हमला हकूरा के पंचायत घर पर किया गया जिसमें गांव के सरपंच तथा एक गांववासी की मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है। एक दिन में आतंकियों द्वारा की गई यह दूसरी वारदात है। इससे पहले आतंकवादियों ने कश्मीर विश्वविद्यालय के बाहर ग्रेनेड हमला किया था। इसमें 4 स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है।

कश्मीर यूनवर्सिटी में कुछ अज्ञात लोगों ने मुख्य गेट पर ग्रेनेड हमला किया जिसमें चार लोगों के घायल होने की सूचना है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबल वहां पहुंच गए और उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। पुलिस व लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ग्रेनेड विस्फोट यूनविर्सटी गेट के बाहर पार्किंग में खड़ी कार के पास हुआ है। श्रीनगर के हजरतबल इलाके में स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी के पास हमलावरों ने दोपहर बाद यह ग्रेनेड फेंका और वहां से चंपत हो गए। यूनिवर्सिटी के सर सैयद गेट के पास ग्रेनेड फटते ही वहां अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ गए। पुलिस व सुरक्षाबल के जवान कुछ ही समय में वहां पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल पर चार लोगों को गंभीर अवस्था में पाया। उन्हें तुरंत नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया। दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

दूसरी ओर दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को देर शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया। कल रात सेना ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई थी। वहीं अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।

मारे गए आतंकियों में से हिजबुल का इरफान अहमद नायरा रियाज नायकू का करीबी था। वह साल 2016 से आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। वहीं मारा गया एक अन्य आतंकी इरफान राथर 2017 से सक्रिय था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it