अनाज मंडियों में बंद हो किसानों का शोषण : विधूड़ी
बिधूड़ी ने केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान से भी ऐसा ही अनुरोध किया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गेहूं की खरीद में किसानों के भारी शोषण का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हस्तक्षेप करने तथा फसल की खरीद कम से कम 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर करने की मांग की है।
बिधूड़ी ने केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान से भी ऐसा ही अनुरोध किया है।
केजरीवाल को शनिवार लिखे पत्र में बिधूड़ी ने उनका ध्यान दिल्ली की नरेला, नजफगढ़ आदि अनाज मंडियों में कारोबारियों द्वारा किये जा रहे किसानों के शोषण की ओर दिलाया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा रबी के फसल की खरीद के लिए वर्ष 2020-2021 के लिए तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1925 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि किसानों को इस तय एमएसपी से सौ रुपये से लेकर पौने दो सौ रुपये प्रति क्विंटल तक कम कीमत पर अपना अनाज बेचने को मजबूर किया जा रहा है।
बिधूड़ी ने दिल्ली में कोरोना संकट, अनाज के भंडारण की कमी और पिछले दिनों ओला वृष्टि के कारण किसानों हुए नुकसान का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि किसानों की फसल की खरीद कम से कम 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सुनिश्चित की जाए। दूसरी ओर बिधूड़ी ने पासवान को भी पत्र भेजकर राज्य सरकार के आवश्यक कदम नहीं उठाए जाने पर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) दिल्ली के किसानों की फसल की तय कीमतों पर खरीद सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है।


