विशेषज्ञ बताएंगे कैसे रुकेंगे सड़क हादसे
शहर में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास में यातायात पुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों को जानने मौके पर इंजीनियरों के साथ सर्वे कर रही है....

बिलासपुर। शहर में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास में यातायात पुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों को जानने मौके पर इंजीनियरों के साथ सर्वे कर रही है। यातायात पुलिस पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के सुझाव दे रही है। सड़क दुर्घटना में कमी लाने यातायात पुलिस तकनीकी जानकारों की भी मदद ले रही है।
आमतौर पर सड़क बनने के बाद यातायात पुलिस पीडब्ल्यूडी को सड़क में सुधार करने को कहती है वहीं ट्रैफिक डीएसपी मधुलिका सिंह ने रतनपुर रोड में सड़क निर्माण के दौरान ही इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क दुर्घटना में कमी लाने निरीक्षण कर जरुरी उपाय करने कहा। यातायात पुलिस ने बीते साल सरकंडा क्षेत्र में सीपत रोड पर दुर्घटना रोकने जगह-जगह बोर्ड लगाए थे। वहीं स्पीड ब्रेकर और मोड़ पर इंजीनियरों के साथ तकनीकी सुधार किए थे। जिससे इस सड़क पर दुर्घटना में कमी आई है। सीपत रोड के बाद यातायात पुलिस डीएसपी ने आज रतनपुर रोड में महामाया चौक से लेकर खंडोबा मंदिर रतनपुर तक पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के साथ मौके का निरीक्षण किया। ट्रेफिक डीएसपी ने ब्लेक स्पॉट पर इंजीनियरों के साथ निरीक्षण कर सड़क की तकनीकी गड़बड़ी दूर करने मंथन किया। पीडब्ल्यूडी तकनीकी गड़बड़ी दूर करने प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि हाइवे सहित अन्य सड़कों पर हुई दुर्घटना की गणना कर ब्लेक स्पॉट चिन्हांकित किया गया है। ब्लेक स्पाट पर हुई दुर्घटना के अंाकड़ों में कमी लाने यातायात पुलिस पीडब्ल्यूडीके इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंच रही है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के तकनीकी कारणों को जानने का प्रयास कर रहे हैं। सड़क की तकनीकी गड़बड़ी को पहचान कर पीडब्ल्यूडी इसे दूर करेगा।


